हाल ही में T-20 विश्व कप में हार के बाद मिताली राज को सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले पर विवाद हुआ और फिर इसके बाद बोर्ड के सामने कोच रमेश पवार और मिताली राज के मतभेद जाहिर होने के बाद, बोर्ड ने नए कोच के आवेदन मंगवाए हैं। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड टॉम मूडी, डेव वाटमोर और वेंकटेश प्रसाद के नाम पर विचार किया जा रहा है।
नवभारत टाइम्स के अनुसार, T-20 के सेमीफाइनल के अहम मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मिताली राज को इस मैच से बाहर रखने का विवाद सामने आया। फिर उसके बाद बोर्ड के सामने खिलाड़ी और कोच के बीच मतभेद का मामला भी सामने आया।
बोर्ड नहीं चाहता कि भविष्य में इस प्रकार से फिर किसी तरह के मतभेद जैसी स्थिति जन्म ले इसलिए उन्होंने नए कोच के लिए आवेदन की मांग की है। बता दें कि, मिताली ने कहा था कि कोच उनके करियर को बर्बाद कर देना चाहते हैं जबकि कोच का आरोप है कि मिताली का रवैया ठीक नहीं।