भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर के 63वें “महापरिनिर्वाण दिवस” के अवसर पर गुरुवार को रामनाथ कोविंद संविधान पुरुष को श्रद्धांजलि देंगे। डीएनए के अनुसार श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक चलेगा।
संसद भवन के लॉन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अन्य लोग भारतीय संविधान के जनक को श्रद्धांजलि देंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर फाउंडेशन ने किया है।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में जो नेता शामिल होंगे उनमें केंद्रीय न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री रामदास उठावले हैं। किशन पाल गुर्जर, श्री विजय संप्ला और अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।