महिलाओं को घूमने-फिरने के लिए ऐसी ही जगहों पर जाना ज़्यादा पसंद होता है जहाँ वे दिल खोलकर शौपिंग कर सकें। इसलिए आज हम आपको फैशन और लेटेस्ट ट्रेंड्स के लिए मशहूर शहरों के बारे में बताएंगे। इन शहरों में आप ब्रांडेड स्टाइलिश कपड़े, फुटवियर्स और सौन्दर्य उपसाधन (accessories) आराम से खरीद सकती हैं।
1. लंदन (London)

लेटेस्ट फैशन को चाहने वाली महिलाओं के लिए लंदन जन्नत से कम नहीं है। लंदन की डिजाइनर बूटिक्स और शॉपिंग, दुनियाभर में मशहूर है। यहां आप घूमने के साथ-साथ ब्रिटिश डिजाइनर ड्रेसेस, अलेक्जेंडर मैक क्वीन, बरबेरी और स्टेला मैक कार्टनी जैसी ड्रैसिस खरीद सकती हैं। आप लंदन में हैरोड्स (Harrods), बॉन्ड स्ट्रीट (Brand Street) और ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट (Oxford Street) में शॉपिंग का पूरा लुफ्त उठा सकती हैं।
2. न्यूयॉर्क सिटी (New York City)

फैशन के लिए मशहूर शहरों की लिस्ट में से एक न्यूयॉर्क सिटी भी है। यहां आप नए-नए ट्रेंड्स और फैशन ब्रैंड्स की चीजों को खरीद सकती हैं। यहां की मार्केट में लगी सेल में आपको अच्छे-खासे डिस्काउंट पर यूएसए ब्रैंड के कपड़े मिल जाएंगे।
3. दिल्ली (Delhi)

भारत की राजधानी दिल्ली बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक है लेकिन दिल्ली का फैशन मार्केट भी किसी इंटरनैशनल सिटी से कम नहीं है। भारत के इस शहर में आपको ट्रैडिशनल से लेकर इंटरनैशनल डिजाइनर वेयर ब्रेंड्स के कपड़े आराम से मिल जाएंगे, जिसे आप मॉल्स और स्ट्रीट शॉप्स से खरीद सकती हैं।
4. मिलान (Milan)

यदि आप फैशनेबल ड्रैसिस की जमकर शॉपिंग करना चाहती हैं तो मिलान शहर आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप यहां के सबसे पुराने क्वॉड्रिलैट्रो द ओरो (Quadrilatero d’Oro) और गैलरी विटोरियो इमानुएल टू (Galleria Vittorio Emanuele II) मॉल्स में जा सकती हैं।
5. पैरिस (Paris)

यह शहर अपने फैशन ट्रेंड के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां आप ट्रेंडी ड्रेसेस से लेकर विंटेज ड्रेसेस तक की शॉपिंग कर सकती हैं। आपको यहां मार्केट्स में ढेरों बूटीक्स मिल जाएंगे, जहां से आप फैब्रिक्स खरीदकर उसे अपने स्टाइल से ड्रैस डिजाइन भी करवा सकती हैं।