मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने फैशन शो वेडिंग जक्शन का आयोजन हाल ही में किया था। फैशन इंडस्ट्री की कई हस्तियों के साथ बॉलीवुड के न्यूकमर सितारे जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, तारा सुतरिया और अनन्या पण्डे इस शो की मुख्य आकर्षण थीं। वहीं एक्ट्रेस कियारा अडवाणी और एक्टर कार्तिक आर्यन भी रैंप पर बतौर शो स्टॉपर शामिल हुएं। आइये देखते हैं इस शो की कुछ तस्वीरें।
इस शो के रैंप पर कियारा और आर्यन की केमिस्ट्री काफी शानदार रही। कियारा ने ऑफ वाइट कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी तो वहीं कार्तिक आर्यन सिग्नेचर ब्लैक ब्लेजर के साथ कुर्ते में डैशिंग लग रहे थे।
जान्हवी ने मनीष के कलेक्शन से लाल रंग का धारीदार गाउन पहना था। वहीं ख़ुशी ने ऑफ़ शोल्डर ब्लाउज के साथ सजावटी स्कर्ट पहनी थी।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की अभिनेत्री अनन्या पण्डे अपने सजावटी गाउन में बहुत ख़ूबसूरत लग रही थीं।
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की सह कलाकार तारा सुतरिया भी भारतीय लहंगा चोली में बहुत आकर्षक लग रही थीं।