हाल ही में दीपवीर शादी के बंधन में बंधे हैं और इस वर्ष बॉलीवुड की यह तीसरी शादी है। दोनों ने छह वर्ष के अपने संबंध को एक नया रूप दिया और इटली स्थित झील कोमो में डेटिनेशन वेडिंग की। दोनों ने बैंगलौर और मुंबई में शादी के रिसेप्शन की योजना बनाई है। हालांकि बैंगलौर में रिसेप्शन आज है और मुंबई में दिसम्बर 1 को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
तो आइए, आज हम दीपिका और रणवीर की शादी से जुड़ी 9 खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।
1. नवंबर 14 और 15 को दीपिका-रणवीर शादी के बंधन में बंधे
View this post on Instagram
2. उससे पहले मंगलवार को मेंहदी की रस्म पूरी की गई
View this post on InstagramMashAllah ?❤? Mehendi ceremony #deepikapadukone #ranveersingh #deepveerweeding #deepveerkishadi
3. शादी इटली स्थित लेक कोमो के मनोरम स्थल पर आयोजित की गयी
View this post on InstagramKing&Queen?❤ #deepikapadukone #ranveersingh #deepveerweeding #deepveerkishaadi
4. नवंबर 14 को दीपिका के कोंकणी रीति-रिवाज के अनुसार शादी संपन्न हुई और नवंबर 15 को रणवीर के सिंधी रीति-रिवाज अनुसार
5. इतना ही नहीं, निश्चित तिथियों में शादी में परोसे जाने वाला भोजन भी क्रमशः दक्षिणी भारत और पंजाब का था
6. मेंहदी समारोह के दिन दोस्तों के साथ ठुमके लगाते रणवीर सिंह
View this post on Instagram
7. एक खबर के अनुसार, दीपवीर की शादी में कुछ 40 लोग आमंत्रित थे
View this post on InstagramThey look happy together ??❤? #deepikapadukone #ranveersingh #deepveerweeding #deepveerkishadi
8. शादी में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, अभिनेता शाहरूख खान, रणबीर सिंह, वरूण धवन और सैफ अली खान तथा आलिया भट्ट और फराह खान जैसे स्टार शामिल थे
9. शादी के रिसेप्शन का आयोजन, बैंगलौर में आज और मुंबई में दिसंबर 1 को है
View this post on InstagramLook at her ?? She’s so happy ??❤ #deepveerweeding #deepveer #deepikapadukone #ranveersingh