गुजरात को देश के समृद्ध राज्यों में से एक माना जाता है। बात चाहे व्यापार की हो या फिर आय की यहां के लोगों को इसमें आगे माना जाता है और अब इस क्रम में यहां के प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट करने की एक और कवायद जुड़ गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, साइमा इकबाल की बदौलत यहां सूरत के वराचा स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरु की गई है।
Surat: Smart classes being held at government primary school in Varachha.Saima Iqbal who worked on the concept says, ‘this is ISEE anganwadi that stands for Integrated Smart Early Education. Its focus is on digitalisation. Augmented reality feature is provided through tablets&TV’ pic.twitter.com/AACfkb5m9E
— ANI (@ANI) August 8, 2018
एएनआई से बात करते हुए साइमा ने बताया, इंटिग्रेटेड स्मार्ट अर्ली एजुकेशन (ISEE) नामक आंगनवाड़ी की मदद से यह काम पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि आईएसईई स्कूलों के डिजिटलाइज़ेशन पर विश्वास करता है। अपने इस पहल के साथ आईएसईई स्कूलों में टीवी और टैबलेट भी उपलब्ध कराता है।