आर्थिक रूप से जूझ रहे पाकिस्तान को झटके पर झटका लग रहा है। पहले आईएमएफ से लोन लेने के लिए जो शर्तें रखी गईं हैं और अब अमेरिका के द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता भी बंद कर दी गई है। यह निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिया गया है।
ABP News के अनुसार, अमेरिका ने पाक को दिए जाने वाले 1.66 बिलियन डॉलर (₹1,18,21,69,00,000) की रकम पर रोक लगा दी है।अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा, “पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 बिलियन डॉलर की मदद को रोक दिया गया है।”
अधिकारी का कहना था कि अमेरिका की चिंताओं के निवारण के लिए पाकिस्तान द्वारा अभी तक एक भी कदम नहीं उठाया गया है। अपने पड़ोसियों के खिलाफ होने वाली हिंसा को भी वह अक्सर बढ़ावा देता आया है। मदद करने का सिर्फ वादा ही करता है। जिसके कारण राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी सरकार बेहद नाराज़ हैं।