संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली (Nikki Haley) ने बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और भारत-अमेरिका सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद से मुकाबले के तरीकों पर चर्चा की। आधिकारिक तौर पर जारी एक बयान में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान हेली ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खासतौर से रणनीति और रक्षा के क्षेत्रों में संबंध गहरे हो रहे हैं।
मोदी ने ट्रंप की दक्षिण एशिया और हिंद-प्रशांत रणनीतियों की प्रशंसा की और कोरिया प्रायद्वीप को परमाणुविहीन करने की उनकी पहल की तारीफ की।
Ambassador @nikkihaley, United States Permanent Representative to the United Nations calls on Prime Minister @narendramodi. https://t.co/zz3idyORai
via NaMo App
— PMO India (@PMOIndia) June 27, 2018
बयान में कहा गया है, दोनों हस्तियों ने आतंकवाद से मुकाबला सहित भारत-अमेरिका सहयोग और बहुपक्षीय मंच में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बनी रहेगी।
हेली दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं, और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की शुभकामनाओं से अवगत कराने मोदी से मुलाकात की। मोदी ने ट्रंप के साथ अपनी पूर्व की मुलाकातों और बातचीत को याद करते हुए हेली से अनुरोध किया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति तक उनकी भी शुभकामनाएं पहुंचा देंगी।