एक ओर जहाँ मुकेश अंबानी अपनी कंपनी को नित नए मुकाम पर पहुंचा रहे हैं वहीं दूसरी ओर धन कमाने के मामले में भी वे कई धनकुबेरों को पीछे छोड़ चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार अगर गुजरात के 58 अरबपतियों की संपत्ति को एक तरफ रखें और मुकेश अंबानी को एक तरफ तब भी वे उन सभी पर भारी पड़ रहे हैं।
नवभारत टाइम्स के अनुसार, इन सभी गुजरातियों के पास कम से कम 1000 करोड़ की संपत्ति है। गुजरात के इन सभी 58 अरबपतियों की संपत्ति करीब 2.54 लाख करोड़ है जबकि मुकेश अंबानी के पास अकेले करीब 3.71 लाख करोड़ की संपत्ति है। लेकिन यह एक संयोग ही कहा जा सकता है कि मुकेश अंबानी खुद भी गुजराती मूल के हैं।
हुरून इंडिया रिच लिस्ट द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार अंबानी लगातार सातवें साल देश के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। जबकि उनके आस-पास धनकुबेर और उनके बीच अंतर तेजी से बढ़ता जा रहा है। धनकुबेरों के मामले में गुजरात चौंथे स्थान पर है। यहाँ के शीर्ष 58 धनकुबेरों के पास कम से कम हजार करोड़ या उससे अधिक की संपत्ति है।
गुजरात में अमीरों की सूची में सबसे ऊपर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं जिनके पास करीब 71,200 करोड़ की संपत्ति है। एक संयोग और भी है की गुजरात के 58 धनकुबेरों में से 49 धनकुबेर तो सिर्फ अहमदाबाद में ही रहते हैं।