कल एक दिन की ब्रेक के बाद आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्रमशः 13 पैसे और 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
Petrol at Rs 81.00/litre (increase by Rs 0.13/litre) and diesel at Rs 73.08/litre (increase by Rs 0.11/litre) in Delhi. Petrol at Rs 88.39/litre (increase by Rs 0.13/litre) and diesel at Rs 77.58/litre (increase by Rs 0.11/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/hbCt2l0IJ7
— ANI (@ANI) September 13, 2018
नवभारत टाइम्स की एक खबर के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः ₹81 और ₹73.08 हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई को क्रमशः ₹88.89 और ₹77.58 हो गई है। जानकारों का कहना है कि रूपए में गिरावट की वजह से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी तय है।