जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पहले वहाँ रह रहे भारतीयों को संबोधित किया और फिर जापान के उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनसे भारत के साथ करीबी बढ़ाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों को संबोधित किया।
नवभारत टाइम्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 13वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शिरकत करने शनिवार को जापान पहुंचे। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा, “उन्होंने जापान के उद्योगपतियों को भारत से निकटता के साथ जुड़ने का आग्रह किया है। प्रतिभागियों ने सरकार के द्वारा सुधार के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है।”