बॉलीवुड इंडस्ट्री में “योग गुरू” के नाम से मशहूर शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश डीवाज़ में से एक हैं। वे आये दिन अपनी सबसे अलग स्टाइल के साड़ी लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। उनके स्टाइल की सबसे खास बात है कि ड्रेसिंग के मामले में ये अलग-अलग रूप धारण करना पसंद करती हैं।

साड़ी में भी शिल्पा इंडो-वैस्टर्न लुक बना ही लेती हैं। जहां शिल्पा की इंडो-वैस्टर्न साड़ियां चर्चा में रहती है, वहीं लोगों को उनके ईयररिंग्स के डिजाईन भी खूब पसंद आते हैं।

शिल्पा के पास ईयररिंग्स के काफी नए कलैक्शन हैं जो उनके वैस्टर्न से लेकर पारंपरिक लुक पर खूब अच्छे लगते हैं। यदि आप भी शिल्पा शेट्टी की बहुत बड़ी फेन हैं और उनके ड्रैसिंग स्टाइल से प्रेरणा लेती हैं तो एक बार उनके सुन्दर ईयररिंग्स कलैक्शन पर अपनी नजर जरूर डालें।

यकीन मानिए, शिल्पा की ईयररिंग्स कलैक्शन आपको बेहद पसंद आएंगी, जिन्हें आप भी ट्राई करना चाहेंगी। शिल्पा को अपने खूबसूरत आउटफिट्स को क्लासी इयररिंग्स के साथ मेल कराना बखूबी आता है और आप भी उनसे इस मामले में कुछ सीख सकती हैं।

चंकी स्टेटमेंट इयररिंग्स से लेकर बहुत बड़े आकार के झुमकों और चांदबालियों तक, शिल्पा ने अपने हर पहनावे को खूबसूरत इयररिंग्स के साथ आकर्षक लुक दिया है।
