प्रिंस हैरी और मेघन के बाद एजिलाबेथ द्वितीय की परपोती और ब्रिटिश सिंहासन की नौंवी दावेदार ब्रिटेन की राजकुमारी यूजिनी (Princess Eugenie) शादी के बंधन में बंध गये हैं। विंडसर कैसल (Windsor Castle) चर्च में यूजिनी (Eugene) ने तकीला एक्जीक्यूटिव जैक ब्रूक्सबैंक (Jack Brooksbank) से शादी की। परन्तु यहाँ हम बात करेंगे केट के स्टाइल की।
View this post on Instagram
हर बार की तरह इस बार भी केट का स्टाइल बहुत खास था। केट मे बोल्ड फ्यूसिया रंग की पोशाक पहनी हुई थी जो शाही ड्रेस डिजाइनर एलेग्जेंडर मैकक्वीन (Alexander McQueen) द्वारा डिजाइन की गयी थी।
View this post on Instagram
इसके साथ केट ने ड्रेस के साथ मैचिंग फिलिप टरेसी (Philip Treacy) की डिजाइनर हैट पहनी थी।
View this post on Instagram
ड्रेस के साथ वेलवेट की मेल खाती पंप हील और क्लच उनके ड्रेसिंग स्टाइल को और भी खास बना रहा थे। केट पर यह स्टाइल खूब जंच रहा था।
View this post on Instagram
केट को ज्यादातर पेस्टल रंग की पोशाक में देखा गया है लेकिन इस बार उन्होंने गहरे रंग की पोशाक पहनी जो उनपर बहुत अच्छा लग रहा था।
View this post on Instagram
केट का हाथ थामें प्रिंस विलियम
View this post on Instagram