शादी के बाद अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने मैटरनिटी स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने प्रैग्नेंसी पीरियड में नेहा फैशन और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड बेबो यानी करीना कपूर खान व मीरा राजपूत को कड़ी टक्कर दे रही हैं। प्रैग्नेंसी के दौरान नेहा को आए दिन नए आउटफिट्स व अपने लुक के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते देखा जा रहा है।

यदि आप भी नेहा की तरह अपने मैटरनिटी स्टाइल को फैशनेबल व आरामदायक रखना चाहती हैं तो उनके हर प्रैग्नेंसी फैशन पर नजर रखें। यहाँ आज हम आपको नेहा के मैटरनिटी फैशन की कुछ तस्वीरें दिखाएँगे।
1. पोल्का डॉट्स ड्रैस

पोल्का डॉट्स वाली व्हाइट ड्रैस में नेहा धूपिया काफी कूल लग रही हैं जिसके साथ उन्होंने कंफर्टेबल मैचिंग स्लीपर पहना है।
2. फ्लोर लेंथ ड्रैस

यहां नेहा ने यैलो कलर की फ्लोर लेंथ ड्रैस के साथ लॉन्ग जैकेट पहना है जिसमें वे काफी फैशनेबल लग रहीं हैं। प्रैग्नेंसी में नेहा की यह ड्रैस सबसे बैस्ट ऑप्शन है क्योंकि एक तो इसमें बेबी बंप कवर रहता है, दूसरा स्टाइल भी मेंटेन रहता है।
3. चोला ड्रैस में नेहा

मैटरनिटी स्टाइल में चोला सबसे बैस्ट ऑप्शन है। आप नेहा की तरह ट्रैवल के दौरान चोला ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ स्नीकर्स वियर करें जो कूल लुक देंगे।
4. रैड मैक्सी ड्रैस

फ्लोरल प्रिंटेड लाल रंग की मैक्सी ड्रैस में नेहा काफी सुन्दर लग रही हैं। यह मैटरनिटी पीरियड में पहनने के लिए सबसे अच्छी ड्रैस है।
5. ब्लैक एंड रैड गाउन

किसी समारोह में जा रही हैं तो नेहा के इस गाउन को पहन सकती हैं। इस गाउन में नेहा काफी आकर्षक लग रही हैं।