आज भारत के पूर्व कप्तान और “मिस्टर कूल” के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है। अभी वे टीम के साथ इंग्लैंड (England) दौरे पर हैं जहाँ T-20 मैच सीरिज चल रही है। आज जन्मदिन पर धोनी को दुनिया भर से शुभकामनाएँ मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं किसने क्या कहा।
जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनकी जीवन संगिनी साक्षी धोनी ने उनके लिए एक भावुक संदेश साझा करते हुए उन्हें उन सभी चीजों के लिए शुक्रिया अदा किया जो उन्होंने उन्हें दीं । उन्होंने यह भी कहा कि बीते 10 वर्षों में उन्हें धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। और साथ ही कहा कि “मेरे जीवन को इतना खूबसूरत बनाने के लिए आपको बहुत सारा प्यार।”
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने धोनी को बधाई देते हुए कहा कि, “आपको जन्मिदिन की ढेरों शुभकामनाएँ और साथ ही बधाई की आप अपना 500वाँ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। दुआ है कि आप इसी प्रकार अपने आस-पास खुशियाँ बिखेरते रहें।”
Wish you a very happy birthday, @msdhoni and congratulations on playing your 500th International match. May you continue to give joy and happiness to people around you and beyond. pic.twitter.com/gIUkaKxgsW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 7, 2018
पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरिंद्र सहवाग ने मज़ाकिया लहजे में शुभकामना देते हुए कहा, “आपका जीवन इस बड़ी “छलाँग” से भी लंबी हो। आप जितनी तेजी से स्टंपिंग करते हैं उससे भी ज्यादा तेजी से आप हर चीज में खुशियाँ ढूंढें। ओम फिनिशाय नमः।”
#HappyBirthdayMSDhoni . May your life be longer than this stretch and may you find happiness in everything, faster than your stumpings. Om Finishaya Namaha ! pic.twitter.com/zAHCX33n1y
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 6, 2018
साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने बधाई देते हुए कहा, “यह दिन आपके लिए अभूतपूर्व है कि आप अपना 500वाँ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और साथ ही भारत देश के लिए विशेष दिन है कि आज के दिन आप जैसे महान खिलाड़ी ने जन्म लिया। जन्म की हार्दिक शुभकामनाएँ, धोनी भाई। आप मेरे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
Walking out of your 500th international match & gracefully walking into the blessed day of India, when a legend like you was born! Wish you a very Happy Birthday brother @msdhoni 🎂You have been my inspiration & will always be! I cherish all our good times! #HappyBirthdayMSDhoni pic.twitter.com/YinwMNSAgz
— Suresh Raina (@ImRaina) July 6, 2018
पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने बधाई देते हुए कहा, “आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ। साथ ही आप इसी प्रकार सभी को प्रेरित करते रहें, सबका मनोरंजन करते रहें।”
Wishing you a very happy birthday @msdhoni .May you continue to entertain ,inspire and provide joy.#HappyBirthdayMSDhoni pic.twitter.com/z1DbTUi1iS
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 6, 2018
आईसीसी ने बधाई देते हुए कहा, “सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर्स और सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक को जन्मदिन की ढेरों बधाई।”
500 matches
16,330 runs
780 dismissals#WT20 2007 🏆@cricketworldcup 2011🏆
Champions Trophy 2013 🏆Happy birthday to one of the finest finishers and quickest hands behind the stumps, the legendary @msdhoni! pic.twitter.com/CTmGoJySgk
— ICC (@ICC) July 7, 2018
इसके साथ ही कई लाखों-करोड़ों फैंस ने इन्हें जन्मदिन की बधाई दी। एक ने तो इनके लिए एक स्पेशल गाना भी गाया। आइए, सुनते हैं: