54 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का बीती रात दुबई में निधन हो गया। यह खबर पूरे बॉलीवुड जगत के लिए जैसे शोक लहर लेकर आई हो।
Times Now के अनुसार, श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और अपनी बेटी खुशी के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने पहुंची थीं।
बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ट्विट कर इनके निधन पर शोक जताया है।

बॉलीवुड के लिए एक बेहद दुःखद दिन!
Dark day for Bollywood!


बहुत जल्द निधन!
Gone too soon!

भारत के बेहतरीन कलाकारों में से एक जो विश्व के करोड़ों लोगों की चहेती हैं।
One of India’s finest actors, the evergreen Sridevi was loved by millions around the world.


