किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बहुत खास होता है। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनम कपूर के लिए भी आज का दिन बहुत खास है। कल शाम उनका मेहंदी समारोह था जिसमें सोनम ने खूब डांस किया। उनके चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ़ नज़र आ रही थी। सोनम ने आनंद को भी अपने साथ नचाया।
जितनी तारीफ करो, उतनी ही कम है!
माँ के साथ नाचती सोनम!
आनंद के साथ सोनम!
नज़र न लगे!
जैकलीन के साथ ठुमके लगाती सोनम!
वीडियो
Ad will display in 09 seconds