कहते हैं खूबसूरती उम्र के साथ ढल जाती है। यह एक प्राकृतिक नियम है लेकिन जैसे हर प्राकृतिक नियम का एक न एक अपवाद होता है उसी प्रकार इस बात का भी अपवाद है। क्योंकि विश्व में कुछ ऐसी शख्सियतें भी हैं जिसे ईश्वर ने ऐसी खूबसूरती से नवाजा है जो उम्र ढलने से कम नहीं होती बल्कि और निखरती है। आज उनमें से एक ऐसी ही शख्सियत का जन्मदिन है जिसे पूरा विश्व “ड्रीम गर्ल” के नाम से जानता है।
आज उनके जन्मदिन पर देखेंगे कुछ ऐसी ही तस्वीरों को जो दर्शाएगा कि सच में हेमामालिनी की खूबसूरती उम्र की मोहताज नहीं।
1. सन् 1973 की तस्वीर जिसमें वे किशोर कुमार के साथ एक बंगाली गाने की रिकॉर्डिंग कर रही हैं
2. सपनों के सौदागर उनकी पहली फिल्म थी, इस तस्वीर को देखकर आप उनकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं
3. यह तस्वीर है सन् 1975 की जब उन्होंने 22वें फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान राजेश खन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के खिताब से नवाजा था
4. फिल्म सीता और गीता से हेमा जी की तस्वीर
5. वर्षों पुरानी इस तस्वीर में हेमा अपने पति धर्मेंद्र के साथ
6. अंदाजा लगाना मुश्किल है कि हेमा जी आज ज्यादा खूबसूरत हैं या उस जमाने में थीं
7. बीते वर्ष उन्होंने स्टेज पर कथक नृत्य का प्रदर्शन किया था
8. फिल्मों के अलावा अब वे एक राजनेता भी हैं
View this post on Instagram
संभवतः इन तस्वीरों को देखकर कहना बेहद मुश्किल है कि क्या ढली उम्र के साथ हेमा मालिनी की खूबसरती कम हो रही है या और भी बढ़ रही है?