हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान-करीश्मा कपूर और सोहा अली खान-कुणाल खेमू एक साथ घूमते नजर आए लेकिन गौर करने की बात थी कि इन दोनों स्टार जोड़ियों के साथ उनके बच्चे नहीं थे। । जी हाँ, पहली बार सैफीना अपने बेटे तैमूर के बिना कहीं घूमते नजर आए।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, सैफ सफेद कमीज़ और पतलून में थे और वहीं करीना ने सफेद टी-शर्ट और हरे रंग की पतलून पहन रखी थी। वहीं अगर कुणाल-सोहा की बात की जाए तो जहाँ कुणाल काली कमीज और पतलून में थे तो सोहा ने लाल रंग की पोशाक पहन रखी थी।
लेकिन जानने वाली बात यह है कि आखिर इनके साथ इनके बच्चे नहीं थे तो क्यों? शायद, तैमूर और ईनाया को एक साथ खेलने को छोड़ दिया हो। आपको बता दें कि हाल ही में करीना की फिल्म वीरे दी वीडिंग रिलीज हुई थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई। सैफ की बात की जाए तो नेटफ्लिक्स पर उनकी सीरिज सेक्रेड गेम्स का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है और उस पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी आई है।