बॉलीवुड डीवाज़ का ड्रैसिंग स्टाइल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। अभिनेत्रियों द्वारा फिल्म के दौरान पहने गये खूबसूरत डिज़ाइनर कपड़े युवाओं को बहुत पसंद आते हैं। इनके डिज़ाइनर कपड़े काफी कीमती होते हैं।
सोचने की बात यह है कि यह डिज़ाइनर कपड़े फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद कहाँ जाते हैं। आज हम आपको यही बताने वाले हैं।

कभी-कभी प्रोड्यूसर अपने पास ये कपड़े रख लेते हैं। ये कपड़े पोड्क्शन हाउस की प्रॉपटी हो जाती है। जब प्रोड्क्शन हाउस की दूसरी फिल्म बनती है तो उसे मिक्स एंड मैच करके इस्तेमाल कर लिया जाता है।
यश राज में सारे कॉस्ट्यूम पेटी में बंद करके रख लिए जाते हैं। हर पेटी पर लेबल लगा होता है, जिससे पता चल जाता है कि किस फिल्म में किस मुख्य कलाकार या साथी कलाकार ने यह कपड़े पहने थे। बाद में दूसरी फिल्मों के लिए उन्हेंमिक्स एंड मैच कर लिया जाता है।

एक्ट्रेस एेश्वर्या राय ने बंटी और बबली के गाने “कंजरा रे कंजरा” गाने में जो चोली पहनी थी उसे 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात में एक बैकग्राउंड डांसर को पहनाया गया था।

कई बार किसी कलाकार को कोई ड्रैस पसंद आ जाए या फिर कोई आउटफिट अपने हिसाब से डिजाइन करवाएं तो वह उन्हें अपने पास रख लेते हैं।
कभी-कभी कलाकारों द्वारा पहने गए सुन्दर कपड़ों को निलाम भी किया जाता है और उससे मिलने वाले पैसों को किसी चैरिटी में दान कर दिया जाता है।
रोबोट फिल्म में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय द्वारा पहनी गई यह पोशोक दान के लिए हुई थी नीलाम।

कुछ प्रोड्यूसर सप्लायर को कपड़ों का कॉन्ट्रैक्ट दे देते हैं। फिल्म की शूटिंग के बाद सप्लायर को कपड़े वापिस लौटा दिए जाते हैं।
फिल्म कमबख्त इश्क के एक गाने में करीना कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रैस पहनी थी। खबरों के मुताबिक इस ड्रैस की कीमत 8 लाख थी। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नडियादवाला ने वो ड्रैस करीना कपूर को गिफ्ट कर दी थी।
