आज भारत के 14वें प्रधानमंत्री यानी नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उन्हें विश्व भर के नेताओं तथा अन्य लोगों से शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं। हालांकि प्रधानमंत्री ने अपना जन्मदिन वाराणसी के एक स्कूल में मनाया। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री को शुभकामंनाएं दी हैं । चलिए देखते हैं उन संदेशों को।
मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीटर के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ माननीय प्रधानमंत्री जी। भगवान गणेश आपको सदा सेहतमंद और दृढ़ संकल्पित रखें ताकि आप इसी प्रकार देश-सेवा करते रहें और देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाएँ।”
Wishing a very Happy Birthday to Hon. PM @narendramodi Ji. May Lord Ganesha bless u with great health and stronger determination to serve the nation and continue to take it to greater heights of success.??? pic.twitter.com/8RWWEjDEUI
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) 17 September 2018
वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विट करते हुए लिखा, “आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ प्रधानमंत्री मोदी जी। मातृभूमि भारत के लिए आपने जो-जो सपने संजोये हैं, ईश्वर उन सभी को पूरा करें। यही कामना है कि देश का नेतृत्व अपने कठिन परिश्रम और ईमानदारी से आने वाले कई वर्षों तक करते रहें। ईश्वर आपको दीर्घायु दें।”
Happy birthday PM @narendramodi ji. May God fulfil all your dreams, for our motherland, India. May you continue to lead our country for years with your hard work, honesty & great vision. May your critics continue to have sleepless nights. Wishing you a long & healthy life.??? pic.twitter.com/jQKg5PdUZg
— Anupam Kher (@AnupamPKher) 16 September 2018
बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने लिखा, “भगवान आपको दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन दें।”
A prayer to god to grant our beloved PM @narendramodi a long and a healthy life .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) 17 September 2018
अक्षय कुमार ने संदेश साझा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपने उन सामाजिक मुद्दों को उठाया जिनपर मैं सदा विचार करता रहा हूँ। इसके लिए आपका शुक्रिया। आपका आने वाला कल मंगलमय हो।”
Wishing the man with a vision, our Honorable Prime Minister Mr. @narendramodi ji a very happy birthday. Today I’d like to extend my heartfelt gratitude for supporting causes that are close to my heart. Thank you and wishing you a great year ahead ?? pic.twitter.com/Q95fQvtWE4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 17 September 2018
विवेक ओबराय ने संदेश साझा करते हुए उन्हें लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक बधाई प्रधानमंत्री महोदय। ईश्वर आपको दीर्घायु, सुखद जीवन और निरोग रखें। आपका निःस्वार्थ भाव हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।”
Many happy returns of the day to our Honorable PM @narendramodi ji. Wish you a long, healthy and prosperous life. Your selflessness is an inspiration to all of us. More power to you sir! #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/N9d0XZQVwY
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) 17 September 2018