वो लौट आई हैं फिर से शायद पहले की तरह ही अपने फैंस के बीच किसी फिल्म में किरदार निभाते या टीवी पर जज बनीं हमें नजर आएं। एक जंग लड़ी है उन्होंने कैंसर से, एक दर्दनाक जंग। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की जो हाल ही में न्यूयॉर्क से अपने कैंसर का ी इलाज करवाकर लौटी हैं।
बीबीसी खबर के अनुसार, सोमवार को सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क से मुंबई लौटी हैं। एयरपोर्ट पर उनके साथ उनके पति गोल्डी बहल मौजूद थे। सोनाली का अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पूरे छह महीने इलाज चला।
Mumbai: Sonali Bendre returns from New York where she was undergoing treatment for cancer;husband Goldie Behl says,”Sonali is doing good. She is back for good. She is recovering very well.For now,treatment has ended. But the disease can come back so regular checkups will be done” pic.twitter.com/PPVXW2B2Eh
— ANI (@ANI) December 2, 2018
सोनाली के पति गोल्डी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “सोनाली स्वस्थ हो रही हैं और हमेशा के लिए अपने घर वापस आ गई है। हालांकि, कैंसर फिर वापस आ सकता है अतः वक्त-वक्त पर चेकअप होता रहेगा।”
सोनाली बेंद्रे ने स्वदेश वापसी से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा किया था।
उन्होंने लिखा, “अक्सर कहा जाता है कि दूरियां प्यार बढ़ाती हैं। बेशक ऐसा होता है लेकिन दूरियां जो सबक हमें सिखाती हैं, हमें उसे कतई भी कम करके नहीं आंकना चाहिए। घर से दूर जब न्यूयॉर्क में रहती थी तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं कितने सारे किस्सों को साथ लेकर चल रही थी। हर किस्सा अपने अलग अंदाज में कुछ अलग ही करने की कोशिश में था। हर शख्स संघर्षरत था लेकिन मैदान छोड़ने के लिए कोई तैयार नहीं था।
अब मैं उस जगह वापस आ रही हूं जहां मेरा दिल है। इस एहसास को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। लेकिन मैं इसे बयां करने की कोशिश कर रही हूं। यह मेरे परिवार और दोस्तों को दोबारा पाने की खुशी है। ये उस काम को कर पाने का उत्साह है जो मैं करना चाहती थी। और सबसे ज्यादा शुक्रिया उस सफर के लिए जो मैंने आज तक पूरा किया है।
लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है परंतु मैं खुश हूँ और एक खुशनुमा मध्यांतर का इंतजार कर रही हूं।”
उनके परिवार के साथ-साथ उनके तमाम चाहने वाले इस बात से खुश हैं कि आखिर सोनाली हम वतन वापस आ गई हैं। उम्मीद है कि पहले की तरह ही जल्द फिट होकर सोनाली हमारे सामने आएँगी।