आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पहली शादी की सालगिरह मना रहे हैं। पिछले वर्ष ठीक इसी दिन दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, विराट अभी देश से बाहर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं जहाँ उनकी अगावाई में टीम ने एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अनुष्का ने अपनी शादी को याद करते हुए एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है।
View this post on InstagramIt’s heaven, when you don’t sense time passing by … It’s heaven, when you marry a good ‘man’ … ?
जैसा कि आप देख सकते हैं कि विराट और अनुष्का की शादी पर आधारित यह वीडियो किसी क्लिप की तरह है लेकिन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री की झलक दिख रही है। इस वीडियो में विराट कह रहे हैं, “मेरी पत्नी। क्या मैं इसे फिर से बोल सकता हूँ? मेरी पत्नी। ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं सुबह तक एक बच्चा था और अचानक से बड़ा हो गया हूँ।”
टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हो, अनुष्का विराट के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने पहले ही पहुंच चुकी हैं। दोनों के बीच के गहरे रिश्ते को किसी की नज़र न लग जाए।