बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया हर किसी को भा जाती है। हॉलीवुड के बाद दूसरा मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बॉलीवुड ही है। हिन्दी सिनेमा, जिसे बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दी भाषा में फ़िल्में बनाने का बिजनेस है। हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री मुख्यतः मुम्बई शहर में बसी है। बॉलीवुड फ़िल्में प्यार, देशभक्ति, परिवार, अपराध, भय, इत्यादि विषयों पर बनाई जाती हैं।
यहाँ आज हम आपको बॉलीवुड से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बतायेंगे जिनसे आप शायद वाकिफ नहीं होंगे।
1. बॉलीवुड का जन्म, भारत में लमियर ब्रदर्स (Lumière brothers) की पहली फिल्म के एक शो के बाद हुआ। जुलाई 7, 1896 को मुंबई के वाट्सन होटल (Watson Hotel) में एक शो दिखाया गया जिसकी टिकट मात्र ₹1 थी। लेकिन यह शो सबको इतना पसंद आया कि “बॉलीवुड” का निर्माण हो गया।

2. बॉलीवुड की शुरुआत 1913 से हुई जिसे एक सदी से भी ज्यादा हो गया है । 2013 में बॉलीवुड ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया।

3. बॉलीवुड की पहली मूक फिल्म “राजा हरिशचन्द्र”, मई 3, 1913 में रिलीज़ हुई थी जो कि दादा साहब फाल्के द्वारा बनाई गयी थी।

4. बॉलीवुड के शुरुआत के करीब 20 साल बाद से ही बॉलीवुड में हर साल 200 से कम फिल्में कभी नहीं बनीं।

5. भारतीय सिनेमा में पहली सवाक (बोलती) फिल्म “आलम आरा” (1931) में बनी थी, जो उस समय बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।

6. बॉलीवुड के ज्यादातर गाने उर्दू भाषा पर आधारित होते हैं।

7. बॉलीवुड का सबसे बड़ा परिवार “कपूर खानदान” है जिसकी पीढ़ी 1930 से लेकर अब तक काम कर रही है।

वीडियो
Ad will display in 09 seconds