बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने काम के प्रति इतने समर्पित होते हैं कि फिल्मों की शूटिंग के लिए अपना घर तक देने में पीछे नहीं हटते। वैसे भी फैंस को हमेशा स्टार्स की लाइफस्टाइल और उनके घर के अंदर के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है।
अगर आप भी स्टार्स के घर को अंदर से देखना चाहते हैं तो इन फिल्मों को देख लें। यहाँ आज हम ऐसी फिल्मों के नाम बतायेंगे जिनकी शूटिंग सितारों के घरों में हुई है।
1. फैन-मन्नत
इस फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग भी शाहरुख़ के बंगले “मन्नत” के अंदर और आसपास की गई है।

2. वीर-ज़ारा-पटौदी पैलेस
शाहरुख़ खान-प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म वीर-ज़ारा 2004 की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के सेट्स से लेकर गाने और ड्रेसअप तक सबकुछ परफेक्ट था। इस फिल्म के कुछ सीन्स एक्टर सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट किए गए थे।

3. बजरंगी-भाईजान-सलमान का फार्म हाउस
इस फिल्म के कुछ सीन्स सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस पर शूट किए गए थे।

4. संजू-संजय दत्त का घर
संजय दत्त की लाइफ और उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर बन रही फिल्म संजू में रणबीर कपूर, संजय दत्त का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त की लाइफ को और भी ज्यादा करीब से दिखाने के लिए इस फिल्म के कई सारे सीन्स की शूटिंग उनके खुद के घर में हुई है।

5. की एंड का-जलसा
