बॉलीवुड में अदाकारी करने की इच्छा बहुत से लोगों को होती है। देश के कलाकार हों या विदेश के, बॉलीवुड की चकाचौंध सब को लुभाता है। बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जो भारतीय नागरिक नहीं हैं लेकिन फिर भी भारतीय दर्शकों के मन में उन्होंने अपनी जबरदस्त अदाकारी और खूबसूरती के कारण, एक ख़ास ही जगह बना ली है।
आज यहाँ हम आपको बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बतायेंगे जिन्हें भारतीय नागरिकता प्राप्त नहीं है।
1. जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस एक श्रीलंकाई अभिनेत्री हैं और वे अगस्त 11, 1985 को मनामा, बहरैन (Manama, Bahrain) में पैदा हुईं । जैकलीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म अलादीन से की थी। उनके पास श्रीलंका की नागरिकता है।
2. कटरीना कैफ
कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टर्कवोट है। वे जुलाई 16, 1983 को हांगकांग (Hong Kong) में पैदा हुईं लेकिन उनकी नागरिकता ब्रिटेन की है। कटरीना ने बॉलीवुड फिल्म बूम (2003) से फिल्मों का सफर शुरू किया था।

3. सनी लियोनी
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का जन्म कनाडा (Canada) के सर्निया (Sarnia) में हुआ था। उनका जन्म मई 13, 1981 को हुआ था। वे एक इंडियन-कैनेडियन अभिनेत्री और मॉडल हैं। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है, लेकिन उनकी नागरिकता कनाडाई है।

4. एली अवराम
एली अवराम एक स्वीडिश अभिनेत्री हैं और उनका जन्म जुलाई 29, 1990 को हुआ। वे बॉलीवुड में भी अपना नसीब आज़मा रही हैं। वे टीवी प्रंजेटर और होस्ट का काम भी करती हैं। वे बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आई हैं। बता दें कि उनकी नागरिकता स्वीडन (Sweden) की है।

5. नरगिस फाखरी
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी का जन्म अक्टूबर 20, 1979 को अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क सिटी (New York City) में हुआ था। नरगिस एक अमेरिकन मॉडल और अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। 2011 में फिल्म रॉकस्टार से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों का सफर शुरू किया। उनकी नागरिकता अमेरिकन है और वे पाकिस्तानी-चेक के मिश्रित परिवार से हैं।
