बॉलीवुड के एक्टर हमेशा से ही अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग(Daniel Craig (जेम्स बांड ) ने अपनी आनेवाली फिल्म के लिए जो फीस ली है, वो बॉलीवुड की तीनो खानो की पूरी फिल्म नहीं कमा पाती। जी हां आपने एकदम सही सुना है, एक्टर डेनियल क्रेग को आने वाली “जेम्स बांड” सीरीज फिल्म के लिए करीब ₹450 करोड़(£5 करोड़) बतौर फीस मिलेगी।
बेशक बॉलीवुड फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर इतना नहीं कमा पाती जितना डेनियल क्रेग(Daniel Craig)एक फिल्म के लिए अपना मेहताना लेने जा रहे हैं। इसके अलावा डेनियल इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर होंगे और एंडोर्समेंट और प्रॉफिट के भी भागीदार होंगे। इसके बाद डेनियल दुनिया में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर में शुमार हो जायेंगे।
बता दे कि जेम्स बांड फ्रँचायसी की यह 25वीं फिल्म होगी और डेनियल इस सीरीज में पांचवी बार अभिनय करेंगे। mirror.co.uk के अनुसार इससे पहले भी डेनियल ने 2015 में आयी “स्पेक्ट्रर” के लिए ₹333 करोड़ (£3.7 मिलियन) की मोटी फीस वसूली थी।
हालाँकि डेनियल ने इससे पहले कहा था कि वो जेम्स बांड का रोल करने की बजाय अपनी कलाई काटना ज्यादा पसंद करेंगे”। क्योकि “स्पेक्टर” फिल्म का अनुभव बेहद थका देने वाला था।
डेनियल की इस फिल्म को डेन्नी बॉयल निदेर्शित करेंगे जो इससे पहले “स्लमडॉग मिलेनियर” बना चुके हैं । इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी और अगले साल नवंबर में यह फिल्म प्रदर्शित होगी।