इस साल बॉलीवुड के हर बड़े सितारे की एक न एक फिल्म जरूर प्रदर्शित हुई है। 2018 के सुपरहिट स्टार का ख़िताब अगर किसी को जाता है तो वह है आयुष्मान खुराना। जिन्होंने एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में देकर बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया। आयुष्यमान की बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी फ़िल्में अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अंधाधुन की घरेलू कमाई ₹92 करोड़ रही और ओवरसीज में फिल्म ने ₹10 करोड़ कमाए। इस तरह अंधाधुन का कलेक्शन ₹102 करोड़ के आसपास रहा है।
वहीं बधाई हो की घरेलु कलेक्शन ₹164 करोड़ के करीब थी। जबकि विदेशों में इसकी कमाई ₹45 करोड़ रही। इस तरह फिल्म ने ₹208 करोड़ का कलेक्शन किया।
जबकि इन दोनों फिल्मों का बजट बेहद सीमित था। आयुष्यमान ने हमेशा अच्छी कहानी पर विश्वास किया है। शुरू में लोग उन्हें ऐसी भूमिका निभाने से मना करते थे। लेकिन उन्होंने ऐसे ही किरदार चुने और उनका फैसला सही साबित हुआ।
2018 में हाल ही में प्रदर्शित हुई आमिर खान की ₹300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से ₹150 करोड़ के करीब ही पहुंच पाई है। इस तरह आयुष्यमान खुराना ने कमाई के मामले में आमिर खान को भी मात दे दी है।